स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर निशाना साधा है। राहुल गांधी भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान से राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं और अक्सर अपने इस बयान के जरिए भाजपा को निशाने पर लेते रहते हैं। अब भाजपा ने भी राहुल को निशाने पर ले लिया है। 

स्मृति ईरानी ने उठाए सवाल
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि ‘जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें सिखों की हत्या शामिल है? जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें राजस्थान में महिलाओं के अपहरण की बात शामिल है? हिंदू जीवन शैली का अपमान शामिल है? भारत को अस्थिर करने वालों के साथ सहयोग शामिल है? या फिर बाहर जाकर हमारे लोकतंत्र में दखल देने की मांग शामिल है?’ स्मृति ईरानी ने सवाल किया कि ‘ये कैसा इश्क है जो देश से नहीं अपनी सियासत से है?’

नड्डा भी साध चुके हैं निशाना
बता दें कि अपने अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। अब भाजपा राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर पलटवार कर रही है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि ‘जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है..तब तब हमारे कांग्रेस के युवराज को यह गौरव पचता नहीं है। आप सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हैं और आप हिंदू मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं, ऊपर से आप कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं।’ नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप नफरत का शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here