भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10 करोड़ के सोने के ईंटों के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने सोने की एक बड़ी तस्करी को नाकाम करते हुए तस्कर को विदेशी सोने के ईंटों के साथ गिरफ्तार किया है। सोने का वजन 16.7 किलोग्राम बताया गया है और इसकी अनुमानित कीमत 10.25 करोड़ रुपये है। तस्कर इसे बांग्लादेश से भारत लाने की कोशिश कर रहा था। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अभी तक दक्षिण बंगाल सीमांत में 150 किलो सोना जब्त किया जा चुका है।

दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ के प्रवक्ता डीआईजी एके आर्य ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत, सीमा चौकी रनघाट, 68वीं वाहिनी के जवानों इस तस्करी को नाकाम किया। जवानों को जानकारी मिली थी कि उनके इलाके में सोने की बहुत बड़ी तस्करी होने वाली है। इस पर दो टीमों का गठन किया गया। 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 11 बजे जवानों ने एक बाइक सवार को आते देखा। उसे रोककर जब बाइकर की गहन तलाशी ली तो उसके कमर में बंधे कपडे की बेल्ट के अंदर से सोने की 17 ईंटे मिली। जवानों सोने को जब्त करते हुए बाइकर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान अजर मंडल, जिला उत्तर 24 परगना के रूप हुई।

आर्य ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह गरीब है और फूलों को खेती करता है। वह पिछले कुछ दिनों से तस्करी में लिप्त है। उसने बताया की उसने ये सामान बांग्लादेश के मटिला गांव के रहने वाले आलम मंडल से लिया और जिसे आगे वह बनगांव में एक और तस्कर को देने जा रहा था। पकड़े गए तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग, कोलकाता को सौंप दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सितंबर महीने में भी रनघाट सीमा चौकी के जवानों ने 23 किलो सोना की बड़ी खेप जब्त कि थी और एक तस्कर को भी दबोचा था। इस वर्ष अभी तक दक्षिण बंगाल सीमांत में 150 किलो सोना जब्त किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here