मुज़फ्फरनगर में अबतक 6,74,870 श्रमिकों का पंजीकरण हुआ

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के श्रमिकों के लिए भरण पोषण भत्ता दिये जाने की सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है। इस अवसर पर नुमाइश पंडाल में जिले के सैकड़ों श्रमिकों को एकत्र किया गया। इन श्रमिकों ने सीएम का भाषण भी सुना।
उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों तथा निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता दिये जाने का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को यहां नुमाइश पंडाल में भी श्रमिकों ने देखा। सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में 856 निर्माण श्रमिक एवं ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक उमेश मलिक, चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश पांचाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। श्रम विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। एएलसी ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों एवं निर्माण श्रमिकों के संबंध में वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये भरण-पोषण भत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 6,74,870 श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here