तो क्या समय से पहले जाएगी ट्रंप की कुर्सी ? अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव आज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. मगर अमेरिकी संसद कैपिटॉल हिल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप की हर जगह आलोचना हो रही है. न सिर्फ विपक्ष बल्कि उनकी ही पार्टी के सांसद ट्रंप की समय से पहले छुट्टी करने की मांग कर रहे हैं. कैपिटॉल हिल में हिंसा के लिए विपक्ष उनके खिलाफ महाभियोग चलाना चाहता है. अब इस मांग में रिपब्लिकन पार्टी के ही शीर्ष नेता का भी साथ मिला है.

सोमवार को डेमोक्रेट सांसद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटिव में महाभियोग प्रस्ताव पेश करेंगे. ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली हाउस की स्पीकर व डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी को आशंका है कि सदन में जरूरी वोट कम पड़ सकते हैं, इसलिए उन्होंने सभी डेमोक्रेट सांसदों को वॉशिंगटन पहुंचने को कहा है.

अपने ही हुए ट्रंप के खिलाफ

ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर पैट टूमी ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. टूमी ने कहा है कि ट्रंप का अपराध महाभियोग वाली श्रेणी का है. हालांकि अभी तक उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह महाभियोग के समर्थन में वोट करेंगे या नहीं. पैट टूमी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि डेमोक्रेट क्या करने वाले हैं. मगर उन्हें किसी मुद्दे का राजनीतिकरण किए जाने की चिंता है.

नैंसी पेलोसी ने सांसदों को लिखा पत्र

सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने अपनी पार्टी के सांसदों को पत्र लिखकर महाभियोग की कार्रवाई को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि महाभियोग के लिए वोट कम हैं, फिर भी हमें एकजुट होकर तैयार रहना चाहिए. उन्होंने सभी से वॉशिंगटन आने का आग्रह किया.

ट्रंप ने किया लोकतंत्र पर हमला

नैंसी पेलोसी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि जिन लोगों ने हमारे लोकतंत्र पर हमला करने के लिए उकसाया, उन्हें जिम्मेदार ठहराना बहुत जरूरी है. इस हरकत को एक राष्ट्रपति ने बढ़ावा दिया, जो चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि वह उप राष्ट्रपति पर सत्ता संभालने के लिए दबाव बनाने की कोशिश करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here