महंगाई से थोड़ी राहत ! मई में खुदरा महंगाई गिरकर 7.04% रही

महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर है. मई, 2022 में खुदरा महंगाई दर ( Consumer Price Index) में कमी आई है. मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था. जिसके बाद सरकार से लेकर आरबीआई (RBI) की चिंता बढ़ गई थी. वहीं खाद्य महंगाई दर ( Food Inflation) मई महीने में 7.97 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 8.38 फीसदी रहा था. हालांकि अप्रैल महीने के मुकाबले शहरी इलाकों ( Urban Areas) में खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी आई है. अप्रैल में शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 8.09 फीसदी रहा था जो मई में बढ़कर 8.20 फीसदी पर जा पहुंचा है. हालांकि सब्जियों ( Vegetables) की बढ़ती कीमत अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है. मई महीने में सब्जियों की महंगाई दर 18.26 फीसदी रहा है. 

एक्साइज ड्यूटी घटने के चलते घटी महंगाई?

केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty) घटाने का फैसला लिया था. जिसके बाद 6 राज्यों ने भी वैट में कमी की थी. जिसके चलते माना जा रहा है कि माल ढुलाई पर लागत घटने से खुदरा महंगाई में कमी आई है. हालांकि रूस – यूक्रेन युद्ध ( Russia Ukraine War) के चलते कच्चे तेल के दामों में उछाल लगातार बना हुआ है. कच्चा तेल ( Crude Oil) अभी भी 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. सरकारी तेल कंपनियां अभी पेट्रोल डीजल भारी नुकसान में बेच रही हैं.

महंगाई आरबीआई के अनुमान से ज्यादा
हालांकि खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा अभी भी आरबीआई ( RBI) के टोलरेंस बैंड के अपर लिमिट 6 फीसदी से ज्यादा है. आरबीआई ने हाल ही में 2022-23 में महंगाई दर के अपने अनुमान को 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. 

क्या ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर लगेगी ब्रेक? 
खुदरा महंगाई दर मई महीने में 7.04 फीसदी रहा है जो कि आरबीआई के अनुमान से ज्यादा है लेकिन अप्रैल के मुकाबले कम है. बीते एकत महीने में आरबीआई ने बढ़ती महंगाई के चलते रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए  4 फीसदी से 4.90 फीसदी कर दिया. अब सवाल उठता है कि खुदरा महंगाई दर में गिरावट के मद्देनजर आरबीआई अब और कर्ज महंगा नहीं करेगा. हालांकि ये खुदरा महंगाई दर के आगले कुछ महीने के आंकड़ों पर निर्भर करेगा.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here