सोनीपत: नूडल खाने से बिगड़ी हालत, भाई–बहन की मौत

सोनीपत में वेस्ट रामनगर स्थित मायापुरी कॉलोनी में रात को नूडल्स खाने से एक परिवार के दो बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने देर रात दोनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर भाई–बहन की मौत हो गई। घटना के बाद बच्चों की मां की हालत भी बिगड़ गई। साथ ही उनके बड़े भाई को भी एहतियातन अस्पताल में उपचार दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार ने रात को बच्चों को खिलाए गए थे नूडल्स
मायापुरी कॉलोनी निवासी भूपेंद्र के परिवार ने बुधवार रात को पराठे और बाद में नूडल्स खाए थे। नूडल्स पड़ोस की एक दुकान से खरीदे गए थे। रात को सभी खाना व नूडल्स खाकर सो गए। देर रात करीब एक बजे परिवार की बेटी हेमा (7) व बेटे तरुण (5) की हालत बिगड़ गई। जिस पर दोनों बच्चों को नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दो बच्चों की मौत से बेसुध हो गई मां
परिवार के सदस्य उन्हें लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां पर उपचार के दौरान वीरवार सुबह दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद बच्चों की मां पूजा की हालत भी बिगड़ गई। दो बच्चों की मौत से वह बेसुध हो गई। उन्हें भी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं दोनों बच्चों के बड़े भाई प्रवेश (8) को भी एहतियातन उपचार दिया गया। उनकी हालत ठीक है। सूचना के बाद पहुंची सिटी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
दो बच्चों की नूडल्स खाने व हालत बिगडऩे पर मौत की सूचना मिली थी। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। परिजनों के बयान व जांच के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, सिटी सोनीपत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here