सोनीपत: नशे में कारोबारी ने फॉर्च्यूनर से पीसीआर को मारी टक्कर

हरियाणा के सोनीपत में बहालगढ़ रोड स्थित सेक्टर-7 रोड पर नशे में कारोबारी ने फॉर्च्यूनर से पुलिस पीसीआर को टक्कर मार दी। इससे हरियाणा पुलिस के एसआई व सशस्त्र पुलिस बल (एसएसबी) के सिपाही घायल हो गए। दोनों घायलों व आरोपी कारोबारी को बहालगढ़ स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां एसआई व सिपाही को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने एसआई के बयान पर कारोबारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव तिहाड़ खुर्द निवासी एसआई रणबीर सिंह ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया था कि वह हरियाणा पुलिस में एसआई हैं। शनिवार रात को उनकी ड्यूटी बतौर नाका इंचार्ज सेक्टर-7 मोड़ पर लगी थी। उनके साथ पीसीआर-3 पर एसपीओ आनंद, एसएसबी के एएसआई देवन गोगोई, हवलदार तौकीर अहमद व सुशील कुमार, सिपाही देवाकांता राय और संदीप कुमार थे।

तड़के तीन बजे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार युवक तेज रफ्तार में आया और पीसीआर को टक्कर मार दी। हादसे में एसआई रणबीर व सिपाही देवाकांत राय को गंभीर चोट आई। गाड़ी चालक को पुलिस ने पकड़ा तो उसकी पहचान सेक्टर-8 ओमेक्स सिटी निवासी शशांक गर्ग के रूप में हुई। एसआई रणबीर सिंह ने बताया कि शशांक गर्ग शराब के नशे में था।

उनके सहकर्मियों ने तीनों को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों को उपचार दिया जा रहा है। युवक को भी प्राथमिक उपचार देने के साथ छुट्टी दे दी गई। युवक का ब्लड सैंपल लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here