कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज

समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक एवं गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन गैंगस्टर के मुकदमे में मुजफ्फरनगर जेल में बंद है। वहीं अपर जिला सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) ने नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज कर दी।

गत 15 जनवरी को समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक व सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चौधरी नाहिद हसन को कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। विधायक नाहिद हसन 11 माह पहले दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर कैराना स्थित अपर जिला सत्र न्यायालय (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में पेश किया था। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

गिरफ्तारी के बाद सपा विधायक ने भाजपा सरकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के भी आरोप लगाए थे। उसी दौरान विधायक के अधिवक्ता नसीम अहमद व जावेद अली ने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका डाली थी।

सोमवार को पुलिस के कोर्ट में मुकदमे से संबधित आख्या प्रस्तुत नहीं करने पर मंगलवार को विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। जिसके बाद अपर जिला सत्र न्यायालय (फास्ट ट्रैक) कोर्ट के न्यायाधीश सुबोध सिंह ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अधिवक्ता जावेद अली ने बताया कि विधायक की जमानत के लिए जल्द ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से गैंगस्टर नाहिद हसन को प्रत्याशी बनाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव घिर गए हैं। भाजपा नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय ने चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को यादव पर मुकदमा चलाने व सपा की मान्यता रद्द करने का निर्देश दिया जाए। 

याचिका में कहा गया है कि चुनाव में उम्मीदवार तय करने के मामले में सपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। इसलिए उसकी मान्यता खत्म की जाए। उपाध्याय ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यूपी के कैराना से नाहिद हसन को उतारकर सपा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है। 

उधर, नाहिद हसन को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सपा ने उनका टिकट काट दिया था। इसके बाद सपा ने नाहिद हसन की बहन को टिकट दिया है। हालांकि भाजपा अब भी इस मामले पर सपा पर आक्रामक रुख अपना रही है। है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर हमला बोलते हुए कहा था कि सपा की पहली ही लिस्ट से उसके इरादे साफ हैं कि वह पश्चिम यूपी को गुंडाराज में झोंकने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here