सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने दिया ऐसा बयान, वीडियो हुआ वायरल

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। प्रत्याशी और नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बयानबाजी भी हो रही है। बदायूं जिले में चुनाव प्रचार के दौरान का सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह चुनावी जनसंपर्क सभा के दौरान यह कहते दिखाई देते हैं कि हम सब का वोट मांगेंगे। जो देगा तो देगा, जो नहीं देगा तो अपने लोग हैं ही लाखों वोटो से जिताने के लिए।

वीडियो में यह भी कह रहे हैं कि जो वोट नहीं देगा, तो फिर हिसाब किताब भी होगा। सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो वायरल होने के बाद में लोगों में तरह-तरह की चर्चा होना शुरू हो गई है। लोग उनके बयान से तरह-तरह मायने निकाल रहे हैं। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब का और कहां का है। इस संबंध में सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव को कॉल लगाया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है।

बदायूं से सपा प्रत्याशी हैं शिवपाल 
सपा ने इस बार शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि उनकी जगह बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाने की वकालत शुरू हो गई है। सपा के वरिष्ठ नेता नरेश प्रताप सिंह ने बीते रविवार को हाजी रईस के परिसर में आयोजित सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुखर होकर आदित्य यादव को चुनाव लड़ाए जाने की बात कही थी। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here