सपा प्रमुख अखिलेश ने लगाया आरोप – भाजपा ने नहीं की गरीबो की कोई मदद

मऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मऊ में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हम एक होकर आगे चलेंगे और संघर्ष करेंगे तो उसका कोई मुकाबला नहीं है। जब इस रैली का फैसला नहीं हुआ था तब आंकलन करने वाले कुछ आंकलन कर रहे थे कि कौन कितनी सीटें जीतेगा लेकिन जैसे ही गठबंधन हुआ है आंकलन करने वालों ने महसूस किया कि अब इस गठबंधन को कोई रोकने वाला नहीं है। 

क्या भाजपा का सफाया होगा ?अखिलेश यादव ने कहा कि सुभसपा और समाजवादी पार्टी के लोग एक हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि जनता 400 सीटें भी जिता दें। उन्होंने कहा कि यह आपके भविष्य का चुनाव है, खोए हुए सम्मान को पाने का चुनाव है। इसी बीच उन्होंने रैली में मौजूद जनता से पूछा कि एक होकर भाजपा का सफाया होगा कि नहीं होगा ?उन्होंने कहा कि हमें महसूस हो गया है कि झूठ बोलने वालो की साजिश अब दलित और पिछड़ों के बीच में नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज में सफर करने का सपना दिखाया था लेकिन आज महंगाई ने यह हालात कर दी कि चप्पल पहनने वालों की मोटर साइकिल भी खड़ी हो गई है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है ? आज मोटर साइकिल भी खड़ी हो गई। अगर कुछ लोग मोटर साइकिल से चलते भी होंगे तो उन्हें चालान पर चालान देना पड़ता होगा। 

गरीबों के लिए नहीं किया कोई इंतजामअखिलेश ने कहा कि लॉकडाउन के समय में भाजपा सरकार ने गरीबों की कोई मदद नहीं की। बहुत से लोगों की नौकरियां चली गईं। इतना ही नहीं कोरोना के समय जब सबसे ज्यादा मदद करनी चाहिए थी तब बेसहारा छोड़ दिया। उस वक्त बहुत से सगे-संबंधी दवाई के लिए घूमते रहे लेकिन उन्हें न तो बिस्तर मिली, न दवाई मिली। किसी भी सरकार ने मदद नहीं की और गरीबों की मौत हो गई। ऐसा संकट भाजपा ने पैदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here