सपा नेता आजम खान की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें,अमर सिंह के मुकदमे में दाखिल हुई चार्जशीट

विवादित बोल के एक मुकदमे में अजीमनगर थाना की पुलिस ने सांसद आजम खां के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मुकदमा राज्यसभा के पूर्व सदस्य अमर सिंह ने लखनऊ में दर्ज कराया था। बाद में इस मुकदमे की विवेचना रामपुर पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई थी। रामपुर पुलिस ने आजम खां के बयान वाली सीडी की फोरेंसिक लैब से जांच कराई थी। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि आजम खां के बयान में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। लिहाजा इस मामले में आजम खां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। राज्यसभा के पूर्व सदस्य अमर सिंह द्वारा यह मुकदमा अक्तूबर 2018 में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया गया था। अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि आजम खां ने 23 अगस्त 2018 को एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते समय अमर सिंह से संबंधित सवाल पर उनके (अमर सिंह के) परिवार पर गलत टिप्पणी की थी। इस पर गोमती नगर थाने की पुलिस ने आजम खां के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। बाद में लखनऊ पुलिस ने इस मामले को नोएडा स्थानांतरित करते हुए तर्क दिया था कि न्यूज चैनल का कार्यालय वहां पर है। नोएडा पुलिस ने वहां से यह कहते हुए मुकदमा रामपुर स्थानांतरित कर दिया था कि आजम खां ने रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में यह साक्षात्कार दिया था। इसके बाद रामपुर में अजीमनगर थाना पुलिस ने इस मुकदमे की विवेचना शुरू की थी। 

पुलिस ने आजम खां के बयान वाली सीडी की फोरेंसिक जांच के आधार पर आजम खां के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस के मुताबिक लैब की जांच में आजम खां की आवाज होने और सीडी से कोई छेड़छाड़ नहीं किए जाने की पुष्टि हुई है।   

शगुन गौतम, एसपी, रामपुर 

सांसद आजम खां के खिलाफ लखनऊ में दर्ज मुकदमे की विवेचना रामपुर पुलिस को सौंपी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here