सपा एमएलसी पुष्पराज को कानपुर लाई टीम, कन्नौज में छापेमारी जारी

कन्नौज। कन्नौज में इत्र कारोबार से जुड़r फर्में पर आयकर महकमे की पड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी है। इस बीच इनकम टैक्स के अफसर समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी को कानपुर ले गए। कानपुर में पहले सील किए गए उनके भाई के फ्लैट पर उनकी मौजूदगी में टीम पड़ताल कर रही है।

इनकम टैक्स के अफसरों ने चार दिन पहले शुक्रवार सुबह कन्नौज में समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी और शहर की सबसे पुराने इत्र कारोबारी मलिक मियां की फर्म पर भी छापा मारा था। इस बीच यहां मलिक मियां की फर्म से टीम को साढ़े तीन करोड़ रुपए नगद बरामद हो गए थे, लेकिन पम्पी जैन के यहां से नगद रकम हाथ नहीं लगी है। हालांकि जांच करने वाली टीम से जुड़े लोगों के मुताबिक पड़ताल के दौरान कई ऐसे कारोबारी दस्तावेज़ हाथ लगे हैं जिनपर अफसरों को गड़बड़ी की आशंका है। हालांकि यह दस्तावेज किस तरह के हैं, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रेड के चौथे दिन सोमवार की सुबह इनकम टैक्स के अफसर पम्पी जैन को अपने साथ ले गए। कानपुर में पहले भाई के फ्लैट पर टीम पहुंची थी लेकिन किसी के न मिलने पर घर सील कर दिया था। आज पम्पी जैन की मौजूदगी में सील खोली गयी और टीम ने पड़ताल शुरू की।

कारखाने से निकले अफसर, मकान में टीम

पुष्पराज जैन को कानपुर ले जाने के बाद भी टीम के कुछ अफसर कारखाने में पड़ताल में जुटे रहे, इसके बाद यहां से निकल गए। सोमवार की दोपहर 12:30 बजे यहां से अफसरों की टीम गाड़ी में सवार होकर निकल गई। इसके बाद कारखाने के गेट को बंद कर दिया गया। जबकि मकान में जांच करने वाली टीम अभी भी वहां पड़ताल में जुटी है। वहां सुरक्षा कर्मी भी मकान के बाहर ही मुस्तैद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here