मुजफ्फरनगर में सपा की साइकिल यात्रा: सड़कों पर उतरे सैकड़ों सपा कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालने का आह्वान किया था जिसके मद्देनजर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ से इस यात्रा की शुरुआत की गई। मुज़फ्फरनगर में भी गुरुवार को समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनपद की सभी विधानसभाओं में साइकिल यात्रा आरम्भ की। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे जनेश्वर मिश्र की आज जयंती भी है। इस मौके पर सपा मिशन-2022 के मद्देनजर वर्तमान सरकार के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर सपा साइकिल यात्रा निकाल रही है। लखनऊ के साथ-साथ पुरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भारी बरसात के बीच साइकिल यात्रा निकाली। मुज़फ्फरनगर में भी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक अनिल कुमार ने साइकिल पर सवार होकर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान साइकिल यात्रा में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस यात्रा में ना ही तो किसी नेता ने मास्क लगाया और ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल किया। नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here