श्रीनगर: एडीजीपी विजय कुमार बोले- ईदगाह में संभावित हमले के इनपुट थे

एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था विजय कुमार ने कहा कि पुलिस के पास 29 अक्तूबर को आतंकवादियों द्वारा संभावित हमले के बारे में इनपुट थे। लेकिन कई बार गलतियां हो जाती हैं। इसके कारण एक अधिकारी की जान चली गई। वे शुक्रवार को डीपीएल श्रीनगर में इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी के पुष्पांजलि समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने इंस्पेक्टर मसरूर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में विजय कुमार ने कहा, ‘हां, हमारे पास आतंकवादियों द्वारा संभावित हमले के बारे में इनपुट थे। लेकिन कभी-कभी गलतियां होती हैं और इस मामले में भी एक गलती हुई और हमने एक अधिकारी खो दिया।” उन्होंने आगे कहा, ”ईदगाह जैसी घटनाओं से बचने के लिए एक अचूक तंत्र स्थापित किया गया है।”

अधिकारियों और अन्य रैंकों को एसओपी का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया गया है। पिछले साल कई बैठकों के बाद हमने एसओपी जारी किए थे। सभी को छुट्टी के दौरान या कर्तव्यों का पालन करते समय सॉफ्ट टारगेट बनने से बचने के लिए एसओपी का पालन करने के नए निर्देश दिए गए हैं। लेकिन कभी कभी इसमें कमियां रह जाती है जिसमें हमें भुगतना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here