नीमच में सीएम शिवराज के रोड शो के दौरान मंच भरभरा कर गिरा

नीमच के मनासा में जनपद पंचायत द्वारा बनाया गया स्वागत मंच रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के सामने भारभरा कर गिर गया। इस हादसे में जनपद पंचायत मनासा के चार कर्मचारी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल कर्मचारियों का पैर फैक्चर हुआ है, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय नीमच में जारी है।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मनासा में आयोजित विकास पर्व में 1245.42 करोड़ के विभिन्न 13 कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्यास करने मनासा पहुंचे थे। कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से मनासा से तीन किलोमीटर दूर ग्राम बरडिया हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री ने रोड शो शुरू किया। रोड़ शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान कई स्थानों पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए। वहीं, जनपद पंचायत मनासा द्वारा भी सीएम के स्वागत के लिए मंच बनाया गया। मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण सीएम का स्वागत करने के दौरान जनपद पंचायत द्वारा बनाया गया मंच सीएम के सामने ही भरभरा कर गिर गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मंच पर गिरने से जनपद पंचायत के चार कर्मचारी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी चार घायलों के पैर में फैक्चर हुआ है, जिनको तुरंत जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here