सीवान के महाराजगंज थाना के पास बुधवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने भोजपुर निवासी से एक सैप जवान को गोली मार दी। जख्मी जवान को गोली बाएं कंधे में लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिवान से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
जख्मी सैप जवान तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी स्व.विश्वनाथ सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह है। वह लगभग दस वर्षो से सिवान जिला में सैप जवान के रूप में कार्यरत हैं। पहले वह सिवान जिला के हुसैनगंज थाना में पदस्थापित थे एवं वर्तमान में वह सिवान के भगवानपुर हाट थाना में दो महीनों से सैप जवान के रूप में कार्यरत है।
इधर, जख्मी सैप जवान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वह बुधवार को डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग में महाराजगंज आये थे। क्राइम मीटिंग के बाद जब वह शाम में महाराजगंज स्थित दवा दुकान पर दवा लेने गए थे। जैसे ही वह दवा दुकान से दवा लेकर मुड़े तभी बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने उक्त हथियारबंद के हाथों को पकड़ लिया। इससे उसकी पिस्टल ऊपर की ओर हो गई।
जब मैंने उसकी पिस्टल पकड़ ली इसके बाद अपराधी झपटा मारकर भागने लगा। तभी उन्होंने अपना स्टैंडगंज कॉक कर लिया। लेकिन आम आदमी की संख्या अधिक होने के कारण उन्होंने फायरिंग नहीं की। वही हथियारबंद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर बाइक छोड़ फरार हो गए।