एनडीए के घटक दलों की कल चंडीगढ़ में बैठक, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होगा. शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों की शाम को बैठक होगी. इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के सभी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पंचकूला में नई हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद चंडीगढ़ के होटल ललित में दोपहर 3 से 7 बजे तक बैठक होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को होने वाली बैठक में एनडीए के नेताओं और प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और घटक दल के नेताओं को संबोधित करेंगे.

तीसरी बार सरकार बनने के बाद एनडीए की पहली बैठक

पंचकूला में नई हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद, चंडीगढ़ के होटल में दोपहर 3 से 7 बजे तक बैठक होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी बैठक का हिस्सा होंगे.

इस बैठक में एनडीए के 31 घटक दलों के अध्यक्ष और प्रमुख नेता भी शामिल होंगे. इसमें एनडीए के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

तीसरी बार सरकार बनने के बाद एनडीए की यह पहली बैठक है. बैठक में तमाम राजनीतिक और समाजिक विषयों पर चर्चा हो सकती है. चंडीगढ़ में होने वाली एनडीए बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवार शाम से ही एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं का चंडीगढ़ पहुंचना शुरू होगा.

नायब सिंह सैनी गुरुवार को लेकर सीएम पद की शपथ

बता दें कि नायब सिंह सैनी को बुधवार को सर्वसम्मति से हरियाणा में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. हरियाणा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने एक बैठक में सैनी को चुना, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here