एटा (जैथरा)। दिल्ली में मंगलवार सुबह घटी एक दर्दनाक घटना ने जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव को शोक में डुबो दिया। गांव के मूल निवासी यशपाल, उनकी बेटी अशिमा और भतीजा शिवम की मौत 9वीं मंजिल से कूदने के कारण हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, शहबाजपुर निवासी यशपाल (45) पिछले करीब 25 वर्षों से दिल्ली में रहकर बैनर और फ्लेक्स प्रिंटिंग का कार्य कर रहे थे। यशपाल अपने परिवार के साथ द्वारका स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रहते थे। सोमवार को उनकी बहन के घर उत्तम नगर में भागवत कथा का आयोजन हुआ था, जहां भंडारे के बाद अधिकतर परिजन रुके हुए थे। यशपाल अपनी पत्नी ममता, बेटी अशिमा (10) और भतीजे शिवम (11) के साथ रात में अपने फ्लैट लौट आए थे।
मंगलवार सुबह अचानक फ्लैट में आग लग गई। धुएं और लपटों से घबराकर बचाव की कोशिश में शिवम ने 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसके तुरंत बाद यशपाल भी अपनी बेटी को लेकर नीचे कूद पड़े। तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही यह खबर शहबाजपुर गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक यशपाल के भाई उजीर सिंह ने बताया कि वह दिव्यांग हैं और गांव में ही रहते हैं, जबकि उनके अन्य चार भाई दिल्ली में कारोबार करते हैं। मृतक शिवम दो बहनों का इकलौता भाई था।
ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही कुछ परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। शवों को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।