प्रेम संबंध में बाधा बना पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी राप्ती में मौत की सजा

सिद्धार्थनगर। पति की हत्या कर शव नदी में फेंकने का सनसनीखेज मामला जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को बलरामपुर ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाया और फिर पुल से राप्ती नदी में धक्का दे दिया। अब पुलिस ने महिला की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद कर लिया है।

ढेबरुआ थाना क्षेत्र की रेकहट ग्राम पंचायत अंतर्गत नजरगढ़वा गांव निवासी संगीता ने 2 जून को अपने पति कन्नन (48) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान संदेह गहराया तो पुलिस ने संगीता से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने पूरे वारदात का खुलासा कर दिया।

पूछताछ में संगीता ने कबूल किया कि वह बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अपने प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच चुकी थी। योजना के तहत वह पति को बलरामपुर लेकर गई, जहां पहले नशीला पदार्थ खिलाया गया और फिर ललिया रोड स्थित पुल से राप्ती नदी में धकेल दिया गया।

महिला की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेमरहना गांव के पास नदी से शव बरामद कर लिया। शव अत्यधिक पुराना होने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुका था। हालांकि, कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान सुनिश्चित की गई।

इस घटना ने हाल ही में इंदौर में सामने आए सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद ताजा कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी अनिल शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों से हत्या की वजह और अन्य संभावित पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here