राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना परिसर के बाहर सोमवार को एक युवक और युवती के बीच रुपये को लेकर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। युवक ने युवती को खींचते हुए थाने तक लाने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के बाद युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। गोमतीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चंद्र ने बताया कि राजाजीपुरम निवासी शहनवाज और युवती लिव-इन में रह चुके हैं और दोनों विवेकखंड क्षेत्र में एक सैलून का संचालन करते हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच आठ लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। युवती ने आरोप लगाया है कि शहनवाज ने न सिर्फ रुपये हड़प लिए बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। शिकायत के आधार पर शहनवाज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।