मुजफ्फरनगर में आयशा ने अंकिता बनकर की शादी, परिजनों संग जाने से इनकार

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली इलाके में एक प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनते हुए सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें एक मुस्लिम युवती आयशा ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ शादी रचा ली और अपना नाम बदलकर अंकिता रख लिया। इस जोड़े ने करीब एक महीने पहले अपने-अपने घरों से भागकर दिल्ली में शादी की थी, जिसके बाद यह मामला अब चर्चा में आया।

पुलिस के अनुसार, आयशा और उसके हिंदू प्रेमी ने लगभग एक महीने पहले अपने परिवारों को छोड़कर दिल्ली का रुख किया था। इस बीच आयशा के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत बुढ़ाना कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों को अब दिल्ली से बरामद कर लिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

अदालत में पेशी के दौरान आयशा उर्फ अंकिता ने साफ तौर पर अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह अपने प्रेमी, जो अब उसका पति बन चुका है, के साथ ही रहना चाहती है। उसने स्वेच्छा से अपने प्रेमी के साथ शादी करने और हिंदू धर्म अपनाने की बात कही। कोर्ट ने युवती के बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुनाया और उसे अपने पति के साथ जाने की अनुमति दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here