भाकियू अराजनैतिक ने सिंधु जल समझौते पर किसानों से वार्ता की मांग की

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर सिंधु जल संधि को लेकर किसानों के साथ संवाद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस विषय पर सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखना चाहता है।

मलिक ने यह भी बताया कि यूनियन समेत कई किसान नेता पहले ही सिंधु जल समझौते के निलंबन के पक्ष में सरकार के निर्णय का समर्थन कर चुके हैं और इसकी व्यापक समीक्षा की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में सिंचाई के लिए पर्याप्त जल न मिलने से कृषि उत्पादन पर गंभीर असर पड़ा है, जिससे इन राज्यों की खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here