मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को जानसठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को उनके संघर्ष, अभूतपूर्व कार्य और समाज की सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पैरा वॉलीबाल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन राघव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथियों में दैनिक देहात के संपादक गोविंद वर्मा, डिस्कवरी चैनल के निदेशक (फोटोग्राफी) जीशान हैदर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार सिंह, मंडलीय सूचना अधिकारी, समाजसेवी देवरांज पंवार, संजय मिश्रा (संरक्षक) और विजय प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान वक्ताओं ने भारतीय पत्रकारिता की शुरुआत से लेकर आज के समय तक इसके विकास और बदलावों पर चर्चा की। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही नई पीढ़ी को अपने अनुभवों से मार्गदर्शन देते हुए समाज की सेवा के लिए कलम के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनुज अग्रवाल ने जनपद की पत्रकारिता में स्व. राजरूप सिंह वर्मा का उल्लेख किया, जिनका पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान था। उन्होंने जीवनभर स्वस्थ पत्रकारिता के आदर्श प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर दैनिक देहात के संपादक गोविंद वर्मा को मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों ने माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में गांधी कालोनी स्थित मैजिक डांस एकेडमी के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, राष्ट्रीय महासचिव काजी अमजद अली, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अनुज अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शरद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिवम जैन, प्रदेश प्रधान महासचिव अमित सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री राकेश गुप्ता, दैनिक भास्कर के जिला ब्यूरो चीफ अजीम हैदर, प्रदेश महासचिव अमजद रजा, जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिला महासचिव नैय्यर अब्बास, कार्यालय प्रभारी रचित गोयल, भाग्य शर्मा, सचिन धवन, नीतीश मलिक, नीरज कुमार, शक्ति सिंह, जिलाध्यक्ष बिजनौर वी.पी. सिंह, समय की धारणा के दिनेश अस्थाना, यश वर्धन वर्मा, संजय मिश्रा, विजय प्रताप सिंह (समाजसेवी), सचिन गुप्ता, जुगनू शर्मा, दिलशाद मलिक, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मेहराब खान, सुरेश धीमन, अरविंद कुमार, खुशबू सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।