मुज़फ्फरनगर। शुकतीर्थ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से लौटते समय एक टेंपो हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर तितावी क्षेत्र के पास हाईवे पर पलट गया, जिससे महिलाओं और बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को तितावी थाना क्षेत्र के गांव सोहंजनी जाटान से एक टेंपो में लगभग बीस लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने शुकतीर्थ गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापसी के दौरान चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। तितावी के निकट मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने के कारण टेंपो पलट गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें बघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
घायलों में ऋषिपाल (55) की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मुज़फ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।