मुजफ्फरनगर के तीतावी थाना क्षेत्र स्थित एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्र की चोटी काटे जाने की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। संयुक्त हिंदू मोर्चा के पदाधिकारी पीड़ित छात्र को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका फरहाना खातून ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले देवांश नामक छात्र की चोटी काट दी और उसका तिलक भी मिटा दिया। छात्र का कहना है कि वह प्रतिदिन पूजा-पाठ कर माथे पर तिलक लगाकर स्कूल जाता था, जिसे शिक्षिका बार-बार मिटा देती थीं। अंततः उन्होंने उसकी चोटी भी काट दी।
संयुक्त हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने एडीएम न्यायिक से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और कहा कि पीड़ित परिवार पर कुछ लोगों द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा है।
मोर्चा ने सरकार से मांग की कि छात्र की पढ़ाई किसी बेहतर विद्यालय में कराई जाए और उसकी शिक्षा का खर्च सरकार वहन करे। साथ ही आरोपी शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त करने की भी मांग की गई।
इस बीच, शिवसेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने इस घटना को धार्मिक भावना आहत करने वाला बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो विभिन्न संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे।