मुजफ्फरनगर। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अंसारी रोड निवासी बीड़ी व्यवसायी अनवर जमील को “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाते देखा गया। वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
वीडियो में अनवर जमील न सिर्फ खुद नारा लगाते दिखाई दे रहा है, बल्कि पास खड़े व्यक्ति को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता नजर आ रहा है। यह वीडियो शुक्रवार शाम को तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद बघरा आश्रम के प्रमुख यशवीर महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनवर जमील को हिरासत में ले लिया।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह वीडियो इंदौर में रिकॉर्ड किया गया था। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और वीडियो में नजर आ रहे दूसरे व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है।
आरोपी का स्पष्टीकरण
अनवर जमील ने एक दूसरा वीडियो जारी कर सफाई दी है कि वायरल क्लिप करीब छह महीने पुरानी है, जो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच के दौरान बनाई गई थी। उसने बताया कि वह अपने बेटे की शूटिंग प्रतियोगिता के सिलसिले में कोच के साथ इंदौर गया था और वहीं यह वीडियो मजाक के तौर पर बनाया गया।