उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के विद्यालयों में बच्चों के बीच ड्रॉपआउट की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को इसके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूल से बाहर होने की दर को कम करने और अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
राज्यपाल ने यह निर्देश सोमवार को आयोजित प्राथमिक शिक्षा और आंगनबाड़ी से जुड़ी समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि 6 से 10 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए विभाग विशेष रूप से नामांकन अभियान पर ध्यान केंद्रित करे।