भिंड के मेहगांव में मतदान केंद्र के बाहर पथराव, सीएम फेस पर सिंधिया का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।

तोमर पहुंचे मतदान केंद्र
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे मतदान केंद्र, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पोलिंग बूथ पर किया मतदान। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से फिर आ रही है भाजपा सरकार। दिमनी में हुई फायरिंग पर तोमर बोले, कांग्रेस हार से भयभीत और घबराई हुई है। इसलिए इस तरह की हरकत कर रही है। दिमनी विधानसभा की सीट को लेकर कहा, दिमनी की तस्वीर भी अच्छी है और तकदीर भी अच्छी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here