गहलोत की रेप पर अजीबों गरीब सोच, अपराधी को फांसी देने से बढ़ती है घटनाएं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में दिया गया एक बयान मीडिया ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में छा गया है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उनपर हमलावर हो गए है। दरअसल, सीएम गहलोत ने कहा कि ‘निर्भया कांड के बाद दोषियों के लिए फांसी का कानून आ गया, जिसके चलते रेप के बाद हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है।’ उन्होंने कहा कि रेप करने वाला देखता है कि कल यह मेरे खिलाफ गवाह बन जाएगी तो हत्या कर देता है। देश में दिख रहा ये खतरनाक चलन चिंता का विषय है।

बता दें कि सीएम गहलोत ने यह बयान शुक्रवार 05 अगस्त को दिल्ली दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से ​जो रिपोर्ट आ रही है, वो काफी चिंताजनक है। वैसे भी आप देख रहे हैं कि बेरोजगारी बहुत भयंकर है। महंगाई का जमाना है। असामाजिक तत्व बहुत बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। कहीं, बच्चियों से रेप हो रहे हैं, जो बहुत चिंता की बात है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने गहलोत के बयान का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा है।

शहजाद ने कहा, ‘गहलोत ने बलात्कारियों को नहीं सख्त दुष्कर्म कानूनों को दोषी ठहराया! उन्होंने कहा- निर्भया के बाद कानून सख्त होने से रेप से संबंधित हत्याएं बढ़ीं! ऐसा पहला बयान नहीं! उन्होंने यह भी कहा है कि बलात्कार के ज्यादातर मामले फर्जी हैं! उनके मंत्री ने कहा मुर्दों का प्रदेश है इसलिए बलात्कार होते हैं’ लेकिन प्रियंकाजी चुप हैं?’। शहजाद ने आगे कहा कि महिला अत्याचार के मामले में राजस्थान अव्वल होने पर भी प्रियंका वाड्रा खामोश हैं।

रेप के मामले में राजस्थान टॉप पर?
एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में हर साल करीब 2000 बच्चियों से रेप हो रहे हैं। जनवरी 2020 से जनवरी 2022 तक नाबालिग बच्चियों से रेप के 4091 (पॉक्सो एक्ट) केस दर्ज हुए हैं। वहीं, दो साल में महिलाओं से रेप के कुल 11,368 केस दर्ज हुए हैं। दो साल में 26 मामले ऐसे हैं, जिनमें रेप के बाद हत्या कर दी गई।

फांसी की सजा का कानून बना था BJP राज में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में नाबालिग से रेप करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान करने का कानून बनाया था। अब सीएम गहलोत ने नाबालिग से रेप पर फांसी की सजा करने के प्रावधान के बाद बच्च्यिों की हत्या करने के मामले बढ़ने का बयान दिया है, यह बात पहले भी कई नेता उठा चुके हैं। विधानसभा में इसे लेकर बिल लाए जाने के दौरान भी कई नेताएं ने रेप पीड़ित बच्चियों के मर्डर के मामले बढ़ने की आशंका जताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here