चुनाव में गड़बड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी चंद्रभूषण

जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर मतदान को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिला मजिस्ट्रेट चंद्रभूषण सिंह ने सभी जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली।

जिला पंचायत सभागार में प्रथम चरण में स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा द्वितीय चरण में जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह सिंह ने प्रशिक्षण कार्य का प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से और बेहतर तरीके से करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि उसकी पूरी प्रक्रिम की जानकारी हो। इसलिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके दायित्वों की जानकारी एकदम सही सटीक हो।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने आपको अपना प्रतिनिधि मानते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से निर्वाचन प्र्त्रिरया पूर्ण करने की जवाबदेही प्रदान की है। आपको अतिरिक्त शक्ति भी आयोग द्वारा प्रदान किया गया है, दिए गए अपनी शक्तियों का क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से प्रयोग करते हुए मतदान कराना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here