संघर्ष कर रहे टीचरों ने सड़क पर गुजारी पूरी रात, आज होगी शिक्षा मंत्री से मुलाकात

नौकरी पर पक्का होने की मांग को लेकर संघर्ष पर चल रहे कच्चे टीचरों ने बुधवार पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी । महिला और पुरुष टीचर सड़कों पर सोए। जो टीचर पेट्रोल की बोतल लेकर शिक्षा विभाग की छत पर चढ़े हुए थे, वह भी पूरी रात नीचे नहीं उतरे।

शिक्षकों का कहना है कि अब तो अपने हक लेकर जाएंगे वरना इसी तरह उनका संघर्ष जारी रहेगा। वहीं देर रात जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू से खन्ना में टीचरों की मीटिंग करवाई। इसके बाद गुरुवार को शिक्षा विभाग में शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से टीचरों की मीटिंग तय करवा दी गई।  

पंजाब के स्कूलों में तैनात करीब 13000 कच्चे टीचर काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। योग्यता पूरी रखने के बावजूद उन्हें स्थाई टीचरों से कम वेतन दिया जाता है। कई जगह तो दर्जा चार मुलाजिमों से कम वेतन मिल रहा है। महंगाई के इस दौर में टीचरों को अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया है। ऐसे में टीचर बुधवार को मोहाली फेस 8 में इकट्ठे हुए थे। इसके बाद मौका पाकर कुछ टीचर पेट्रोल की बोतल लेकर शिक्षा विभाग की बिल्डिंग पर चढ़ गए। एक महिला टीचर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। रात तक हालात गंभीर बने हुए थे ।

आखिर में जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू से खन्ना में टीचरों की मीटिंग करवाई। इसके बाद तय हुआ कि गुरुवार को शिक्षा विभाग में शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से टीचरों की मीटिंग होगी। इसके बाद ही टीचर अपने संघर्ष की आगामी रुपरेखा तय करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here