छात्रसंघ चुनाव: पंजाब यूनिवर्सिटी में आप की जीत, केजरीवाल ने दी बधाई

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस की जीत पर पार्टी नेता गदगद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राघव चड्ढा समेत कई नेताओं ने छात्र नेताओं को जीत की बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बधाई दी। 

उन्होंने लिखा-‘आज देशभर का युवा ‘आप’ की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है। आप युवाओं की पार्टी है। युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे।’ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा कि युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के विद्यार्थी विंग सीवाईएसएस की शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है। 

पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लिखा कि यह जीत साबित करती है कि पंजाब के युवा आम आदमी पार्टी को कितना पसंद करते हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जीत की तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की नीतियों को यह जीत दर्शाती है। लिखा कि सांप्रदायिक विचारधारा और ऑपरेशन लोट्स को युवाओं ने नकार दिया है।

बधाई के पोस्टर से आयुष गायब, सिर्फ केजरीवाल और मान की फोटो 
आम आदमी पार्टी के ऑफिशयल ट्विटर हैंडल से आयुष को जीत की बधाई दी गई है। साथ ही एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें छात्र संघ चुनाव जीतने वाले आयुष की फोटो गायब है। उसमें सिर्फ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की फोटो है। साथ में ही यह भी लिखा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई जीत से साबित होता है कि पंजाब का युवा आम आदमी पार्टी के साथ है। पीयू की जीत को आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भुना रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here