रोहतक में भिड़े छात्र: एक को गोली मारी, दूसरे को डंडों से पीटा

रोहतक के पावर हाउस चौक के नजदीक माडल टाउन के तिकोना पार्क पर मंगलवार दोपहर बाद छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। चुलियाना गांव के युवक छोटू को जहां गोली मार दी, जबकि रुड़की गांव के अंकित को लाठी व डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। 

गोली लगने से चुलियाना गांव का छात्र छोटू घायल, रुड़की का युवक अंकित भी घायल
माडल टाउन में तिकोणा पार्क के आसपास काफी संख्या में कोचिंग सेंटर हैं, जहां हर रोज सैकड़ों छात्र व छात्राएं कोचिंग लेने आते हैं। पुलिस की प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मंगलवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे कार सवार युवक आए और दूसरे छात्रों से भिड़ गए। इसी बीच एक हमलावर ने गोली चला दी, जो चुलियाना निवासी छोटू को लगी, जबकि रुड़की के अंकित को लाठी व डंडों से हमला कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई।

हमलावर पावर हाउस चौक से होते हुए दिल्ली बाईपास की तरफ फरार हो गए। सूचना पाकर डीएसपी विवेक कुंडू व सिविल लाइन थाना प्रभारी विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। उस समय घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया जा चुका था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। 

जांच अधिकारी के अनुसार
वारदात की जांच कर रहे हैं। घायलों के बयान के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर झगड़ा क्यों हुआ। फिलहाल दो छात्र गुटों के बीच आपसी खींचतान वारदात के पीछे वजह नजर आ रही है। -इंस्पेक्टर विपिन कुमार, प्रभारी थाना सिविल लाइन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here