खतौली में छात्रों ने रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

खतौली। नगर में स्थित इंटर कालेजों में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, वहीं छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर यात्रियों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया।
जवाहरलाल नेहरू स्मृति इंटर कॉलेज रवापुरी सठेड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन शर्मा ने छात्रों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल अथवा स्कूटर चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, नशा करके कभी भी गाड़ी ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिवेंद्र सिंह ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए तथा दूसरों से भी नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित करने को कहा।

जीटी रोड स्थित देवी मंदिर इंटर कालेज की लगभग 70 छात्राओं ने रैली निकालकर राहगीरों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्या कविता ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली घंटाघर से होते हुए बसंत टाकिज मोड़ तथा जानसठ तिराहे पर पहुंची। रैली में शामिल सभी छात्राओं स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। रैली वापस स्कूल पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान राणा कुरैशी, जया लक्ष्मी, विशा शर्मा, कामाश्री त्यागी आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here