नीट (NEET) की परीक्षा टालने से सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (09 सितंबर) को इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि 13 सितंबर से पूरे देश में होगी परीक्षा। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक नई याचिका दायर करने से इनकार कर दिया। नीट 2020 की परीक्षा को 13 सितंबर को स्थगित करने की मांग की गई थी। समीक्षा याचिकाओं को भी अदालत ने खारिज कर दिया है।