विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्यसभा में निर्वाचन के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कुछ याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर के गुजरात से राज्यसभा में निर्वाचन के खिलाफ दायर एक याचिका पर नोटिस जारी किया। याचिकाओं में राज्यसभा में आकस्मिक और नियमित रिक्तियों के लिए उपचुनाव कराने के लिए अलग-अलग अधिसूचना जारी करने पर चुनाव आयोग की शक्ति का मुद्दा भी उठाया गया है। जयशंकर के खिलाफ एक याचिका कांग्रेस नेता गौरव पांड्या ने दायर की है। 

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायाधीश एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यन की पीठ ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाइयों में विदेश मंत्री जयशंकर की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने  नोटिस स्वीकार किया। अदालत इन मामलों पर अगली सुनवाई की तारीख जल्द ही घोषित करेगी। बता दें कि सर्वोच्च अदालत मई में इन सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने को राजी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था। ये सीटें अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के चलते खाली हुई थीं। दोनों नेता पहले राज्यसभा सांसद थे, लेकिन आम चुनाव जीतकर लोकसभा आ गए थे। इन सीटों पर चुनाव एक ही दिन हुए थे, लेकिन मतदान अलग-अलग हुए थे। कांग्रेस ने इसे चुनौती दी थी। पांड्या की इस याचिका को गुजरात हाईकोर्ट खारिज कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here