सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

नई दिल्ली। खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina Retirement) के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यानी अब आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनका दमखम नहीं दिखाई देगा। सुरेश रैना ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि जिस दिन 15 अगस्त 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लेने का ऐलान किया था। उसी दिन सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। हालांकि वो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। मगर आज उन्होंने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से अचानक संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया। वहीं रैना के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में लिखा, ”अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। इसके साथ  ही रैना ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई, UP CA Cricket, Chennai IPL, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी प्रशंसकों धन्यवाद देना चाहता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here