स्वामी प्रसाद मौर्य: सपा नेता की गिरफ्तार के लिए X पर क्यों उठी मांग

हिंदू धर्म पर एक के बाद एक विवादित बयान देकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हर तरफ से घिरते जा रहे हैं। मामला अदालत तक पहुंचने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। बुधवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर स्वामी प्रसाद की गिरफ्तार के लिए #ArrestSwamiPrasadMaurya ट्रेंड हुआ। साथ ही यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य को बुरा-भला कहा। इसके अलावा मौर्य की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने यूपी पुलिस को टैग किया। सोशल मीडिया पर स्वामी की गिरफ्तारी की मांग वाली पोस्ट करने वालों में आम लोगों के साथ-साथ हिंदूवादी संगठन, राजनीतिक और अन्य सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे। 

स्वामी प्रसाद ने हिंदू धर्म को बताया था मकड़जाल में फंसाने की साजिश 
सपा नेता स्वामी प्रसाद कई बार हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। कुछ दिनों पहले उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो हुए था। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म ही नहीं है। हिंदू धर्म केवल धोखा है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है। हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता।

मौर्य ने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों को कहा था देशविरोधी
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक के संविधान एवं सामाजिक न्याय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए था। कार्यक्रम के संबोधन में कहा था कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देश, संविधान, लोकतंत्र, आदिवासी व दलित विरोधी हैं। यहां भी मौर्य के निशाने पर हिंदू राष्ट्र के हिमायती व सवर्ण रहे थे। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था कि जिसको तुम हिंदू राष्ट्र बोलते हो वह भारत राष्ट्र शापित है। यह भारत कभी भी न हिंदू राष्ट्र था, न है और न रहेगा। इसीलिए हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देशविरोधी हैं।

हिंदू तीर्थ स्थलों को लेकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था विवादित बयान
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक और विवादित बयान में कहा था कि केदारनाथ, बद्रीनाथ और जगन्नाथ धाम समेत बड़ी संख्या में तीर्थस्थल बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। अगर भाजपा के लोग हर मंदिर में मस्जिद ढूंढने का काम करेंगे तो हर मंदिर में बौद्ध मठ ढूंढा जाएगा। जोकि, काफी महंगा पड़ेगा। मौर्य ने विभिन्न इतिहासकारों, प्रकांड विद्वान पंडित राहुल सांकृत्यायन, स्वामी विवेकानंद और दयानंद सरस्वती के हवाले से कहा था कि आदि गुरु शंकराचार्य, उनके सहयोगियों और उन्हें मानने वाले राजाओं ने प्राचीन काल में बड़े पैमाने पर बौद्ध मठों को तुड़वाया। साथ ही मौर्य ने कहा था कि पुरी का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर भी बौद्ध मठ को परिवर्तित करके बनाया गया।

साध्वी प्राची समेत इन यूजर्स ने स्वामी प्रसाद के लिए लिखी ये बातें
भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची ने अपने एक्स अकाउंट पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि, बार-बार हिंदू धर्म को अपमानित करने पर भी यूपी पुलिस स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है? यूपी पुलिस इसे तुरंत गिरफ्तार करें’। विजय सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैं विजय सिंह देशद्रोही स्वामी प्रसाद मौर्या की गिरफ्तारी का मांग करता हूं’। सूरज कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जिन्होंने पूरे ब्रह्मांड की रचना की उनके खिलाफ इस तरह का अपमानजनक बयान देना स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी पड़ेगा’। निशिकांत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैं एक भारतीय होने के नाते “स्वामी प्रसाद मौर्य” की गिरफ्तारी की मांग करता हूं। इसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सब सडकों पर उतर आएंगे’।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here