तालिबानी कट्टरताः मुस्लिम छात्र ने की हरकत, शिक्षक को दी खौफनाक धमकी

क्या आपने कभी किसी बच्चे को इतने गुस्से में देखा है कि वो किसी का गला तक काट सकता है। जर्मनी में ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के एक स्कूल में 11 साल के एक छात्र ने अपने शिक्षक का सिर काटने की धमकी दी है।

नागरिक शास्त्र की क्लास

फ्रांस में एक शिक्षक छात्रों को नागरिक शास्त्र पढ़ा रहे थे। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाते हुए पैगंबर के विवादास्पद कार्टून दिखाने पर एक छात्र ने उनकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। बता दें, ये छात्र मुस्लिम समुदाय से है और इसने फ्रांसीसी शिक्षक सैम्युएल पैटी की हत्या पर एक मिनट का मौन रखने के बाद कहा था कि ‘आपको पैगंबर का अपमान करने वाले को मारने की अनुमति है, यह ठीक है।’

माता पिता को बुलाया

मिली रिपोर्ट के अनुसार जब इस बात की खबर स्कूल के प्रधानाचार्य को दी गई तो उन्होंने लड़के के माता-पिता से इस बात की शिकायत की और उन्हें स्कूल बुलाया गया। लड़के की मां का कहना था कि परिवार ने इस तरह के चरमपंथी विचारों को नहीं सिखाया है। उन्होंने आगे कहा कि ये सभी चीज़े बच्चे ने स्कूल में ही सीखा होगा।

बता दें, कि ये हैरान कर देने वाला वाख्या बर्लिन के एक उपनगर स्पांडौ में क्रिश्चियन मॉर्गनस्टर्न प्राइमरी स्कूल स सामने आया है। यह मामला तब हुआ जब शिक्षक ने छात्र को अगले दिन पैरेंट्स इवनिंग में माता-पिता को साथ लाने पर जोर दिया।  शिक्षक ने सभी छात्रों को बताया कि माता-पिता के साथ बैठकें महत्वपूर्ण थीं। इस बैठक में बच्चे से जुड़े समस्याओं को सामने रखा जाता था। सभी छात्रों को वार्निंग देते हुए शिक्षक ने आगे बताया कि उन लोगों के लिए गंभीर परिणाम होंगे जिन्होंने भाग लेने से इनकार कर दिया।

इस वजह से दी धमकी

जिसके बाद लड़के ने जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है और मेरे माता-पिता नहीं आते हैं तो मैं आपके साथ भी वैसा ही करूंगा जैसा कि उस लड़के ने पेरिस में शिक्षक के साथ किया था।

बता दें, यह छात्र 18 वर्षीय अब्दुल्ला मंजूर, चेचेन्या चरमपंथी का जिक्र कर रहा था। 16 अक्तूबर को पेरिस के उपनगरीय इलाके में सैम्युएल पैटी की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। अब्दुल्ला मंजूर ने सिर कलम करने का वीडियो भी बनाया और क्लिप को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here