पलामू में मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़, 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर

पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शुक्रवार को मुहर्रम की नौंवी तारीख को जुलूस (छोटकी चौकी ) निकालने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।

मूल स्वरूप से छेड़छाड़ का मामला आने पर प्रशासन हुआ सक्रिय

जुलूस में मुस्लिम समुदाय द्वारा अखाड़ा ताजिया निकाला गया था। जुलूस में अन्य धार्मिक झंडों के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी थे, लेकिन उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर दी गई थी। जुलूस में तिरंगे झंडे के बीच से अशोक चक्र हटाकर उर्दू या अरबी भाषा में कुछ लिख दिया गया था। ऐसे झंडे लहराए जाने का वीडियों इंटरनेट मीडिय पर वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की।

कई लोगों पर प्राथमिकी

पुलिस ने इस संबंध में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी कल्याणपुर के 16 नामजद सदस्यों समेत कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस ने दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया है। अनुसंधान में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ करना अपराध है और इसे राष्ट्रदोह माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here