तनिष्क के नए विज्ञापन पर फूटा लोगों का गुस्सा, कंपनी ने वीडियो हटाया

सोशल मीडिया पर देश मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के एक विज्ञापन को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जब से तनिष्क का विज्ञापन सामने आया है तभी से ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स ने आरोप लगाया है कि ज्वेलरी ब्रांड कंपनी का यह एड लव जिहाद को बढ़ावा देता है। हालांकि विवाद बढ़ता देख तनिष्क ने अपने यूट्यूब चैनल से विज्ञापन को हटा दिया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि उस एड में आखिर ऐसा क्या है जिससे लोग इतने नाराज हो गए?

लोगों को पसंद नहीं आया विज्ञापन

जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत में ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क अपने आप में आभूषण की शुद्धता का एक उदाहरण माना जाता है। देशभर के कोने-कोने में तनिष्क के ब्रांच देखने को मिलते हैं। तनिष्क के विज्ञापन भी काफी हटकर होते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया उनका नया एड सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया। विज्ञापन में एक मुस्लिम लड़के से हिंदू लड़की की शादी को दिखाया गया है जिससे यूजर्स काफी गुस्सा हो गए हैं।

लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल पर विज्ञापन को साझा किया है, सत्य अन्वेषक नाम के यूजर भी उन्हीं में से एक हैं। सत्य द्वारा पोस्ट किए गए विज्ञापन के वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्भवती महिला की गोदभराई यानि बेबी शावर (Baby Shower) का फंक्शन एक मुस्लिम परिवार में किया जा रहा है। वीडियो में मुस्लिम फैमली हिंदू रीति रिवाज से अपनी बहू की गोदभराई की रस्मों को पूरा कर रही है।

हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश

इस विज्ञापन के माध्यम से तनिष्क ने हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की है। हालांकि तनिष्क की यह कोशिश कई लोगों को पसंद नहीं आई। वीडियो सामने आने के बाद से ही तनिष्क को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स ने विज्ञापन को लेकर तनिष्क को खूब ट्रोल किया है, यूजर्स के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड करने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here