चोरी का पेट्रोल डीज़ल बेचकर खरीद लिए टैंकर

इंदौर में पेट्रोल-डीजल की चोरी करने वाला एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। यह बात सुनकर आपको हैरानी होगी कि क्लीनर सालभर में टैंकर मालिक बन गया। चोरी करने का तरीका भी ऐसा कि कोई पकड़ नहीं सकता। फिल्मी अंदाज में टैंकर से पेट्रोल-डीजल की चोरी होती थी। टैंकर के अंदर 200 लीटर का चोर कंपार्टमेंट बनवा रखा था। इस चोरी से वह हर माह 4-5 लाख रुपए बचा लेता था। इसमें से टैंकर ड्राइवर को हर खेप पर 20 लीटर पेट्रोल दिया जाता था। कुछ ही सालों में पेट्रोल पंप पर काम करने वाला क्लीनर ट्रंक का मालिक बन गया। 

खुडैल थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे पेट्रोल डीजल चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस के खुफिया तंत्र ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीएसपी अजय वाजपेयी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल-डीजल के गोरखधंधे को तो पकड़ लिया गया है, लेकिन मामले में लगातार पेट्रोल पंप संचालक से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन वह मामले की शिकायत तो दूर थाना आना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। पुलिस इस मामले में पेट्रोल पंप संचालकों पर  मिलीभगत के आरोप के रूप में देख रही है। 

पुलिस के अनुसार , पूछताछ में ट्रक संचालक पिंटू ने बताया कि वह 4 साल पहले इन टैंकरों पर क्लीनर की नौकरी करता था, लेकिन धीरे-धीरे उसे चोरी करने का प्लान बनाया। उसने पेट्रोल डीजल चोरी करना सीख लिया। 1 साल पहले वह एक टैंकर का मालिक बन बैठा और उसने भी फिर पेट्रोल-डीजल की डिलीवरी देना शुरू किया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here