अनंतनाग के रहने वाले तारिक मीर, गेम ऑफ थ्रोन्स के पीटर डिंक्लेज के हैं हमशक्ल

दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के रहने वाले तारिक मीर इन दिनों बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। तारिक मीर, गेम ऑफ थ्रोन्स के पीटर डिंक्लेज के हमशक्ल हैं। इसलिए उन्हें कश्मीर के पीटर डिंकलेज के तौर पर भी जाना जाता है। वह पेशे से एक कलाकार के साथ-साथ दुकानदार हैं। तारिक, 2019 में अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में काम कर चुके हैं और जल्द ही वह एकता कपूर की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘यू-टर्न’ में नजर आएंगे।

तारिक मीर

हॉलीवुड की पॉपुलर टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के कैरेक्टर टीरियन लैनिस्टर की तरह दिखने के चलते तारिक मीर को सोशल मीडिया और बॉलीवुड में पहचान मिली। इससे वह बेहुद खुश हैं। वह अभिनय के साथ-साथ अनंतनाग में किराने की दुकान चलाते हैं।

कश्मीर के तारिक मीर

ऐसे मिली पहचान

तारिक मीर ने बताया कि फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की वजह से उन्हें बॉलीवुड में जाने का मौका मिला। 2018 में पहलगाम में विंटर फेस्टिवल के दौरान वह इम्तियाज अली से मिले। अली ने उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद दुनियाभर में उन्हें पहचान मिली। लोग उनसे मिलने के लिए आने लगे।

कश्मीर के तारिक मीर

तारिक मीर ने बताया कि इसके करीब दो महीने के बाद तारिक को बॉलीवुड से फिल्म भारत में काम करने का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने खुशी से स्वीकार किया। अब मीर सोशल मीडिया और बॉलीवुड में अपनी पहचान रखते हैं और जल्द ही वह यूटर्न फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।

तारिक मीर

तारिक ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार पीटर डिंकलेज को देखा था तो वह भी दंग रह गए थे। इसके बाद उन्होंने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें पीटर की तरह बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here