तरनतारन: श्रद्धालुओं की ट्राली को ट्राले ने मारी टक्कर, ट्राला चालक फरार

तरनतारन में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली को ट्रैक्टर-ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसा बुधवार-गुरुवार की मध्यकालीन रात्रि 12 बजे के बाद का बताया जा रहा है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में ले लिए हैं। मृतकों का सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की स्पेशल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं। ट्रैक्टर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अति गंभीर घायलों को अमृतसर में स्थित गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती किया गया है।

फरीदकोट जिले की तहसील के गांव गोदारा के पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह ने बताया कि श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर माथा टेकने के लिए बुधवार की शाम 4 बजे गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 17 लोग सवार हुए। ट्रैक्टर को उनका पोता 22 वर्षीय शरनप्रीत सिंह चला रहा था। रात करीब 12.22 बजे ट्रैक्टर ट्राली जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा सरहाली के पास पहुंची। यहां फ्लाईओवर के पीछे हरिके पत्तन की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राले ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में 20 वर्षीय गुरभेज सिंह, 25 वर्षीय मनप्रीत सिंह, काला सिंह कबाड़िया की मौत हो गई। वहीं 21 वर्षीय मुख्तार सिंह, 26 वर्षीय गुरभेज सिंह, 35 वर्षीय जोनी सिंह, 32 वर्षीय जोगिंदर सिंह, 22 वर्षीय संदीप सिंह, 25 वर्षीय शेरु सिंह, 28 वर्षीय सुखदेव सिंह, 23 वर्षीय हरजीत सिंह, 22 वर्षीय गुरविंदर सिंह, 28 वर्षीय सुखबीर सिंह, 35 वर्षीय कुलवंत सिंह, 17 वर्षीय जश्न सिंह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि करीब छह की हालत अति गंभीर होने की वजह से उन्हें अमृतसर स्थित गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत अभी गंभीर है।

चीखें सुन गांव वाले मदद के लिए आगे आए 

देर रात 12 बजे के पास हाईवे पर जब सड़क हादसा हुआ तो चारों तरफ चीखों की आवाज सुनाई देने लगी। गांव वाले मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। पुलिस तथा एंबुलेंस को फोन पर सूचित किया गया। तीन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 12 के करीब घायल हो गए। इनके परिजनों को हादसे के बारे में पुलिस ने सूचना दी।

मौके से फरार हुआ ट्रैक्टर-ट्राला चालक

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्राला चालक काफी लापरवाही से वाहन चला रहा था। 80 के करीब स्पीड थी। उसने सीधा श्रद्धालुओं के वाहन को टक्कर मार दी। खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पता लगाया जा रहा कि चालक कहां का रहने वाला है, ताकि उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here