चीनी कंपनी वीवो की जगह टाटा ग्रुप बनेगा आईपीएल का टाइटल प्रायोजक

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के टाइटल स्पॉन्सर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) की जगह अगले साल टाटा ग्रुप (Tata Group) होगा। आईपीएल (IPL) के अध्यक्ष बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने आज (मंगलवार) एएनआई से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप आईपीएल के अगले सीजन में टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsor) के रूप में वीवो की जगह लेगा।

डील खत्म होने में एक साल

वीवो का स्पॉन्सरशिप डील खत्म होने में अभी एक साल बाकी हैं। कंपनी ने 2200 करोड़ रुपए की डील में 2022 तक आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार हासिल किया था। बता दें 2020 में गलवान वैली में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद वीवो को 2020 आईपीएल के स्पॉन्सरशिप से हटा दिया गया था। इसकी जगह ड्रीम 11 टाइटल स्पॉन्सर बना था। अगले साल 2021 में वीवो की आईपीएल में वापसी हो गई। इस साल होने वाले टूर्नामेंट में भी यही टाइटल स्पॉन्सर रहेगी।

लखनऊ और अहमदाबाद को औपचारिक मंजूरी

वहीं आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद टीम को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से औपचारिक मंजूरी मिल गई। इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद औपचारिक मंजूरी दी गई। अहमदाबाद और लखनऊ दोनों को मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ी के साइनिंग के लिए समय सीमा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here