टाटा मोटर्सअगले पांच वर्षों में ईवी सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती हैं

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) अगले पांच वर्षों में ईवी सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्र ने कहा कि कंपनी, जो Nexon EV (नेक्सन ईवी) जैसी पेशकशों के साथ नए उभरते ईवी सेगमेंट में सबसे आगे है, इस सेगमेंट में लगभग 10 और नई पेशकशों को विकसित करने की योजना बना रही है।

चंद्रा ने कहा, “जहां तक भविष्य की बात है, तो अगले पांच (वर्षों) में हम विद्युतीकरण में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हम विभिन्न प्रकार की बॉडी स्टाइल, कीमत, ड्राइविंग रेंज विकल्पों के साथ लगभग 10 उत्पादों पर काम करने जा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here