टाटा वर्कर्स यूनियन ने कर्मियों को छोड़ पांच कमेटी मेंबरों को दिलाया बड़ा घर,

टाटा स्टील में जुलाई महीने को हर साल एथिक्स मंथ के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान 15 जुलाई को टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त कमेटी हाउस अलाॅटमेंट कमेटी (एचएसी) की बैठक में यूनियन नेताओं ने विशेषाधिकार का उपयोग कर 5 चहेते कमेटी मेंबरों को उनकी पसंद का बड़ा क्वार्टर दिलवाया। जबकि, 36 से अधिक आम कर्मचारियों के आवेदन पर कोई पहल नहीं की। यूनियन नेताओं के प्रति कर्मचारी नाराज हैं। एचसी कमेटी की अध्यक्षता वीपी एचआरएम अतरई सरकार ने की।

इसमें यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री समेत कमेटी के अन्य सदस्य थे। कोरोना व अन्य बीमारियों से ग्रसित कुल 75 कर्मचारियों ने क्वार्टर अलाॅटमेंट के लिए आवेदन किया था। इसमें वे 5 चहेते कमेटी मेंबर भी थे जो यूनियन के करीबी हैं। इन कमेटी मेंबरों का प्वाइंट कम था, लेकिन यूनियन के शीर्ष नेताओं ने विशेषाधिकार का उपयोग कर उन्हें अतिरिक्त 10 प्वाइंट देकर उनकी पसंद का घर दिलवा दिया। यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा – कमेटी मेंबरों को प्वाइंट देकर बड़ा क्वार्टर देने की 2002 से पहले से परंपरा है। यह नई चीज नहीं है। क्योंकि कमेटी मेंबर के घर अधिक लोगों का आना-जाना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here