बकाया फीस मांगने पर शिक्षक दम्पति संग मारपीट, एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरनगर में दो छात्रों की बकाया फीस मांगने और बिना फीस दिये ही टीसी निकलवाकर ले जाने के मामले में विरोध पर शिक्षक दम्पति के साथ मारपीट की गयी। महिला शिक्षक ने कपड़े फाड़कर बेइज्जत करने के भी आरोप लगाये हैं। महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर पिता और पुत्र सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यूपी के जनपद इटावा के एक गांव निवासी महिला शिक्षिका मछला देवी पत्नी रणवीर सिंह ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेडी रोहाना में रह रही है। मछला ने पुलिस को बताया कि वह और उसके पति गांव में ही स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले गांव के ही छात्र सत्यम त्यागी व स्पर्श त्यागी की ओर स्कूल फीस के रूप में 6200 रुपये बकाया चल रहे हैं।

महिला शिक्षिका तथा उनके पति के साथ की गाली गलौच
इसके लिए कई बार उन्होंने इनके परिजनों को बुलाकर फीस जमा कराने के लिए कहा था, लेकिन हर बार परिजन फीस जमा कराने की बात बहाने बनाकर टालते रहे हैं और बकाया स्कूल फीस का भुगतान आज तक भी नहीं किया गया है। आरोप है कि इसी बीच छात्र स्पर्श त्यागी बिना फीस जमा कराये ही स्कूल से टीसी कटवाकर ले गया। महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया कि 25 फरवरी को करीब 11 बजे इन छात्रों के परिजन अनंत त्यागी पुत्र रविश त्यागी, अमित पुत्र सौराज त्यागी, सौराज त्यागी और शिवम पुत्र कुलदीप उनके स्कूल में आये और महिला शिक्षिका तथा उनके पति के साथ गाली गलौच शुरू कर दी।

एफआईआर दर्ज
आरोप है कि विरोध किया गया तो सभी ने मिलकर उनके व पति के साथ मारपीट की। बदनियती से महिला शिक्षिका के कपड़े फाड़ दिये। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने बचाया। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चैहान ने बताया कि महिला शिक्षिका की तहरीर पर पिता पुत्र और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here