मथुरा में भी जल्द श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बनेगा मंदिर: महंत नृत्य गोपाल दास

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद जल्द ही मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दिव्य मंदिर का निर्माण होगा। सनातनी हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दृढ़ता से कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश आगे बढ़ रहा है। ये बातें शनिवार को सरसैया घाट स्थित राम जानकी मंदिर में श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रेसवार्ता में कहीं।

उन्होंने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वाराणसी में ज्ञानवापी के मुद्दे पर जल्द सभी साधु-संतों के साथ बैठक कर आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी। इससे पहले महंत राम गोविंद दास ने महंत नृत्य गोपाल दास का पूजन किया। अयोध्या, चित्रकूट, मथुरा व वृंदावन से आए संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पट्टाभिषेक किया गया। सनातन वैदिक रामराज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने महंत से आशीर्वाद लिया। यहां से करीब पांच सौ महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। मौके पर लखनऊ से संत कौशल किशोर दास, प्रयागराज से संत राम गोपाल दास, जालौन से संत विजय रामदास, ग्वालियर से संत राम मिलन दास, बरसाना से संत रामकुमार दास, मथुरा से रामजी, पनकी मंदिर से महंत कृष्ण दास, जितेंद्र दास, दिवाकर तिवारी, डॉ. विश्वेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here