लखीमपुर खीरी में तनाव, इंटरनेट सेवा एक बार फिर से बंद

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल के बाद शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे इंटरनेट सेवा फिर बंद कर दी गई..बताया गया कि तनाव के चलते फिर से सेवा बंद करना पड़ा.. मिली जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद रहेंगी.. पुलिस प्रशासन के अनुसार माहौल खराब होने के चलते सेवा बाधित करने का फैसला लिया गया है. दो  रविवार को भी 46 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रह चुकी हैं.. लखीमपुर केस को लेकर राजनीति अभी भी चर्म पर है. विपक्ष पार्टियों के राजनेता पीडितों से मिलने उनके घर लगातार पहुंच रहे हैं..

तिकुनिया में हिंसा और आगजनी में आठ लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं, जिससे भड़काऊ बयानबाजी पर अंकुश लगाया जा सके.. जनपद के इतिहास में पहली बार इतने समय के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित की गई हैं .. जिससे इंटरनेट यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. मंगलवार को भी दिन भर सेवाएं ठप रहने से लोग काफी परेशान नजर आए थे.. सोशल मीडिया प्लेटफार्म बंद रहने से भी लोग तिकुनिया कांड की अपडेट पाने से वंचित रहे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here